नारायणगंज: नारायणगंज में धूमधाम से मनाई गई महाराजा श्री अजमीढ देव जयंती, स्वर्णकार समाज ने की पूजा-अर्चना
नारायणगंज में धूमधाम से मनाई महाराजा श्री अजमीढ देव जयंती स्वर्णकार समाज ने की आराध्य देव अजमीढ देव की पूजा-अर्चना सात अक्टूबर मंगलवार को दोपहर तीन बजे नारायणगंज स्वर्णकार समाज द्वारा महाराजा श्री अजमीढ देव जयंती का आयोजन धूमधाम और भक्तिभाव के साथ किया गया। श्री अजमीढ देव को स्वर्णकार समाज का आराध्य माना जाता है, जिनकी जयंती पर समाज ने पारंपरिक रूप से एकजुट