नौडीहा बाज़ार: कुहकुह पीकेट से रिसियापा तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया
नौडीहा बाजार प्रखंड क्षेत्र के ललगडा पंचायत के अंतर्गत अति सूदूरवर्ती कुहकुह पीकेट के पास गुरुवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत कुहकुह पुलिस पिकेट से लिलाडिह होते हुए रिसियापा मुख्य पथ तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास ग्रामीण और युवा नेता प्रशांत किशोर की मौजूदगी में किया गया। सड़क की कुल लंबाई 1.8 किलोमीटर है। युवा नेता प्रशांत किशोर ने स्थानीय ग्