पंधाना: खिराला पंचायत के तलाव फलिया में तेज हवा और बारिश से मकानों के टीन शेड उड़े
सुनील पिता ध्यानसिंह ने बुधवार सुबह 8 बजे के लगभग जानकारी देते हुए बताया कि तेज हवा आंधी और बारिश में उसके रहवासी मकान के टीन शेड उड़ गए मकान में गेहूं मक्का सहित अन्य खाद्य सामग्री पानी में खराब हो गई है शासन से आर्थिक सहायता की मांग की है