बैजनाथ: MLA किशोरी लाल ने गुन्हेड पंचायत में सायर मेले का शुभारंभ किया, किसान युवक मंडल को ₹11 हजार देने की घोषणा
विधायक बैजनाथ किशोरी लाल ने रविवार को ग्राम पंचायत गुनेहड़ में किसान युवक मंडल गुनहेड़ द्वारा आयोजित सायर मेले का विधिवत शुभारंभ किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेले हमारी प्राचीन संस्कृति,परंपराओं और सामाजिक जीवन के परिचायक हैं।उन्होंने किसान युवक मंडल गुनहेड़ को11 हजार रुपए देने की घोषणा की।इस कार्यक्रम की जानकारी मनोज कुमार ने रविवार को 6 बजे दी