कैरो: कैरो प्रखंड क्षेत्र में दिवाली की रौनक, मिट्टी के कारीगर दीये बनाने में जुटे
जैसे-जैसे रोशनी का पर्व दिवाली नजदीक आ रहा है, कैरो प्रखंड क्षेत्र के गजनी और आसपास के गांवों में मिट्टी के कारीगरों की व्यस्तता बढ़ गई है। सोमवार शाम करीब 4 बजे देखा गया कि कारीगर दिवाली की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए दिन-रात दीये बनाने में जुटे हुए हैं। कारीगरों ने बताया कि दिवाली के समय उनके उत्पादों की मांग कई गुना बढ़ जाती है।