बदायूं जिले के बिल्सी तहसील क्षेत्र के गुधनी खोसारा गांव में सरकारी तालाब पर निर्माण कर कब्जा करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया और मामले की शिकायत बिल्सी तहसील में की है। ग्रामीण गिरीश का आरोप है गुधनी खोसारा गांव स्थित बेहटा गुसाई मोड़ के पास सरकारी तालाब है जिस पर गांव के ही कुछ लोग दीवार लगाकर कब्जा कर रहे।