लालगंज: तेंदुई ओवर ब्रिज के पास गोवंशों से लदी डीसीएम को पुलिस ने पकड़ा, 1 तस्कर मुठभेड़ में घायल
लालगंज के वाराणसी रीवा हाईवे पर तेंदुई ओवर ब्रिज के पास मंगलवार बुधवार की भोर करीब 4:00 बजे लालगंज पुलिस को मुखबिर के जरिए एक बड़ी सफलता हाथ लगी। डीसीएम सवार गो तस्कर 33 गोवंशो को सीधी मध्य प्रदेश से लादकर वध हेतु बिहार ले जा रहे थे की पुलिस टीम ने वाहन रोकने का प्रयास किया। तो गो तस्कर वाहन से नीचे उतरकर गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग किया।