डलमऊ: डलमऊ में भारत विकास परिषद की नई शाखा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, शुभम गौड़ बने अध्यक्ष
नगर पंचायत डलमऊ में मंगलवार को समय लगभग 6 बजे भारत विकास परिषद की नई शाखा डलमऊ के दायित्वधारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर शुभम गौड़ ने शाखा अध्यक्ष के रूप में शपथ ली। कार्यक्रम में क्षेत्रीय संगठन मंत्री मा. विक्रांत खंडेलवाल मुख्य अतिथि रहे। समारोह में प्रांतीय अध्यक्ष देवेन्द्र स्वरूप शुक्ला, नवल किशोर बाजपेई, महासचिव आदि मौजूद रहे।