महेशपुर: महेशपुर के लक्खीपुर-बाजोटोला आंगनबाड़ी केंद्र में तिथि भोज का आयोजन
महेशपुर सीडीपीओ नीलू रानी के द्वारा लखीपुर- बाजोटोला आंगनवाड़ी केंद्र में नंन्हे बच्चों का तिथि भोज मनाया गया. जिसमें खगड़ा- टू आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका समीमा खातून, अनूपडंगा आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका नसीरा बेगम एवं जयपुर आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका समीमा खातून ने रंगोली बनाकर बच्चों को अल्ता लगाकर पैरों का छाप लगाकर तिथि भोज का विशेष स्वागत किया गया.