कुमारखंड प्रखंड के कुमारखंड पंचायत स्थित रघुनियां में श्रीश्री 108 अष्टयाम संकीर्तन का शुभारंभ कुमारखंड पंचायत के मुखिया राजीव कुमार के निवास स्थान रधुनियां में बुधवार को अपराह्न 12 बजे से 24 घंटा के लिए शुरू हुआ। गुरुवार को दोपहर दो बजे समापन के बाद नगर कीर्तन किया गया। जो रधुनियां स्थित कार्यक्रम स्थल से बाबा खेदन महाराज के स्थान तक गया।