नसीराबाद: नसीराबाद के निकट साम्प्रोदा में धूमधाम से भरा सांड बाबा का मेला, पारंपरिक परंपरा अनुसार मनाया गया
निकटवर्ती साम्प्रोदा गांव में सांड बाबा का मेला पारंपरिक परंपरा अनुसार धूमधाम से भरा। मेले में झूले चकरी मिठाई मणिहारी बर्तन और खिलोने की दुकानें लगी। जहां महिलाओं और बच्चों ने खरीददारी की और स्वादिष्ट व्यंजनों तथा झूले का लुत्फ उठाया।