अकबरपुर: इल्तिफातगंज कस्बे के कब्रिस्तान गेट के पास से पुलिस ने जिला बदर हिस्ट्रीशीटर अपराधी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
इब्राहिमपुर पुलिस टीम ने बुधवार को जिला बदर हिस्ट्रीसीटर अपराधी चमनगंज निवासी आलमीन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सूचना मिली कि जिला बदर अपराधी आलमीन इल्तिफातगंज के कब्रिस्तान गेट के पास मौजूद है। पुलिस ने मौके पर छापा मार कर उसे दबोच लिया। पूछताछ के बाद आरोपी जेल भेज दिया गया। उसके खिलाफ थाने में पांच आपराधिक मुकदमे संगीन धाराओं में दर्ज हैं।