चौरीचौरा: मोटर साइकिल सवार को कार ने मारी ठोकर, इलाज के दौरान हुई मौत, केस दर्ज
चौरी चौरा पुलिस को अजीत कुमार यादव निवासी रामपुर थाना अहिरौली जिला कुशीनगर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि तरकुलहा मंदिर से अपनी भतीजी सिद्धि यादव के साथ मोटरसाइकिल से घर आ रहा था कि अयोध्याचक के पास मेरे पट्टीदारी में फूफा राजा राम यादव बाएं पटरी पर मोटरसाइकिल रोककर बात कर रहे थे तभी तेज रफ्तार कार ने बहुत ही तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ।