शाहनगर: दीपावली सफाई के बीच तिंदुनी में हड़कंप, घर के कबाड़ से निकला जहरीला ब्लैक कोबरा, सर्प मित्र ने बचाई जान!
आज रविवार दोपहर करीब 3 बजे शाहनगर क्षेत्र के ग्राम तिंदुनी में डब्बू उपाध्याय के घर में एक पुराना ब्लैक कोबरा घुस आया। बताया जा रहा है कि दीपावली की सफाई के दौरान घर का कबाड़ कबाड़ी को देने के लिए बाहर निकाला जा रहा था, तभी अचानक कोबरा नजर आया।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय सर्प मित्र मौके पर पहुंचे और सूझबूझ के साथ कोबरा का सफल रेस्क्यू किया गया