इस्लामनगर अलीगंज: प्लस टू जनता उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक भुवनेश्वर प्रसाद यादव के निधन से शिक्षा जगत में शोक
प्लस टू जनता उच्च विद्यालय अलीगंज के प्रभारी प्रधानाध्यापक भुनेश्वर प्रसाद यादव का पटना में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर से शिक्षा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शुक्रवार को विद्यालय सहित अन्य स्कूलों में 3 बजे शोकसभा आयोजित कर दो मिनट मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।