बल्दवाड़ा: बरछवाड़ स्कूल में स्वच्छता का संदेश दिया गया
Baldwara, Mandi | Nov 26, 2025 बुधवार दोपहर 12 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला बरछवाड़ में स्वच्छता व स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के टैगोर कॉलेज के छात्रों ने बच्चों स्वच्छ पानी पीने व स्वास्थ्य आदतों और सकारात्मक सोच का संदेश दिया। इस दौरान बच्चों को घर व आसपास सफाई व्यवस्था को बनाने को कहा।