गोईलकेरा के सोवां गांव में जंगली दंतैल हाथी ने एक ही परिवार के तीन लोगों के साथ साथ एक अन्य व्यक्ति को कुचलकर मार डाला। पिछले चार दिनों में गोइलकेरा क्षेत्र में हाथी ने छह लोगों की जान ले ली है। झुंड से निकले एक हाथी देर रात जंगल से सटे गांव में घुसकर लोगों को मौत के घाट उतार रहा है। सोमवार रात करीब 10:30 बजे हाथी ने सबसे दर्दनाक वार किया।