जिले भर मे यूरिया खाद कि नहीं मिलने को लेकर किसानों परेशान है। अरथूना क्षेत्र मे भी यूरिया खाद नहीं मिलने से किसान परेशान है। व्यापारी ऊंचे दामों मे यूरिया खाद बेच कर किसानों के साथ लूट कि जा रही है। रविवार शाम 7बजे मिली जानकारी अनुसार इधर अरथूना क्षेत्र के पोरडा गांव मे खाद कि ज्यादा राशि लेने को लेकर क्षेत्र के किसान और युवा वर्ग भड़क गया और आक्रोश जताया।