चक्की: चक्की प्रखंड के जवही गांव में बक्सर-कोइलवर तटबंध से मुखिया डेरा तक सड़क निर्माण शुरू
Chakki, Buxar | Aug 28, 2025 चक्की प्रखंड के जवही गांव में आखिरकार वह ऐतिहासिक दिन आ ही गया, जिसका ग्रामीणों को दशकों से इंतजार था। आजादी के बाद से बक्सर-कोइलवर तटबंध से जवही हनुमान मंदिर होते हुए मुखिया डेरा तक कोई सड़क नहीं थी। बरसात के दिनों में कीचड़ और गड्ढों से भरे रास्तों पर लोगों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ती थी।