फूलपुुर: भोगवारा गांव में जमीन विवाद, मकान पर कब्जे का आरोप लगाया गया
प्रतापपुर के भोगवारा गांव निवासी पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी बसंतलाल, श्यामलाल, सुशीला देवी व ऊषा देवी जबरन उसके मकान पर कब्जा करना चाहते हैं। पीड़िता के अनुसार उसका परिवार गाटा संख्या 1257 में पिछले 40 वर्षों से रह रहा है।पीड़ित ने बुधवार दोपहर 12 बजे इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वह सरकारी माप को तैयार है, लेकिन विपक्षी माप कराने से इंकार कर रहे हैं।