टिहरा सुजानपुर: सेवा पखवाड़े के अंतर्गत एक से श्रेष्ठ केंद्रों पर वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा व मंडी जिलों में सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के नेतृत्व व मार्गदर्शन में संचालित 600 से अधिक “एक से श्रेष्ठ” केंद्रों पर सेवा पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सेवा, समर्पण और संवेदना की भावना के साथ मनाए जा रहे हैं।