गौरेला नगर पालिका के द्वारा नगर के कचरे को ग्राम पंचायत नेवसा अंजनी एवं देवरगांव के बीच में कचरा डंपिंग का स्थान बना है जिसके कारण उक्त स्थल से बड़ी दुर्गंध निकलती है आसपास घनी आबादी है जिससे सांस लेने में परेशानी पैदा हो रही है कई लोग एवं जानवरो की भी मृत्यु हो चुकी है जीपीएम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर ग्रामीणों के समस्या से अवगत कराते हुए सरपंचों ने।