धमतरी: झुरातराई के किसानों को धान बेचने के लिए करना पड़ता है 28 किलोमीटर का सफर, किसानों ने कलेक्टर से मिलकर बताई अपनी समस्या
धमतरी जिले के ग्राम पंचायत झुरातराई के किसानों ने बताया कि उन्हें समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए 28 किलोमीटर दूर केरेगांव धान खरीदी केंद्र जाना पड़ता है। बताया कि वहां जाने के लिए रास्ता पूरी तरह से खराब है, एवं जंगली रास्ता भी पड़ता है। जिससे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। और परिवहन का अतिरिक्त खर्च अभी उनको उठाना पड़ता है।