गभाना: भांकरी गांव के पास हाइवे किनारे गोवंश के अवशेष मिलने से फैली सनसनी, हिंदूवादी संगठन के लोगों ने जताया रोष
गभाना क्षेत्र के भांकरी गांव के पास हाइवे किनारे शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे ग्रामीणों को 4 गोवंशों के अवशेष दिखाई दिए। कुछ अवशेष खुले में पड़े थे, जबकि कुछ जूट के बोरों में बंद थे। अवशेष मिलने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग मौके पर एकत्रित हो गए। लोगों में घटना को लेकर रोष पनपने लगा