आरंग: आरंग में महानदी के तेज बहाव में फंसे युवक को बचाव दल ने देर रात सुरक्षित बाहर निकाला
Arang, Raipur | Sep 25, 2025 आरंग में महानदी में तेज बहाव के बीच फंसे युवक को बचाव दल ने देर रात सुरक्षित बाहर निकाला है। कल महानदी पुल के नीचे तेज बहाव के बीच में फंस गया था युवक। युवक महानदी के बीच कैसे पहुंचा था, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।