छछरौली: छछरौली के पास पांवटा साहिब हाईवे पर ब्रेक फेल होने की वजह से पलटा डंपर । चालक परिचालक को आई चोटे ।
छछरौली के पास आज डस्ट से भरा डंपर पलट गया। परिचालक ने बताया कि अचानक ही डंपर के ब्रेक फेल हो गए, जिससे वह पलट गया। इस दौरान कुछ देर सड़क पर जाम भी लग रहा। इसमें डंपर चालक व परिचालक दोनों को चोटे लगी हैं। फिलहाल जेसीबी की मदद से इस डंपर को बाहर निकलने का प्रयास किया जा रहा है।