बड़वानी: विश्व शांति और कल्याण के संदेश के साथ अखंड हरिनाम संकीर्तन करते परिक्रमावासी पहुंचे अंजड़
अखंड हरि कीर्तन पैदल परिक्रमा में विश्व शांति एवं जनकल्याण की मंगलकामना को समर्पित अखंड हरि नाम संकीर्तन और रामधुन के साथ नर्मदा परिक्रमा यात्रा के श्रद्धालुओं का आगमन हुआ। बंजारा समाजजनों ने बताया श्रदैय संत श्री गोपाल चैतन्य जो महाराज के मार्गदर्शन में मां नर्मदा के शुद्धिकरण, गौसेवा- गौसंवर्धन, सनातन संस्कृति की रक्षा, राम नाम संकीर्तन का संदेश दिया जा रह