किशनी: गाँव पदमपुर में खेत से मिट्टी खोदने पर नामजदों ने की मारपीट, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत
थाना क्षेत्र के गांव पदमपुर निवासी राजेश यादव पुत्र राम रतन ने पुलिस से शिकायत की है। बताया रविवार को समय करीब सुबह 8 बजे उनकी पत्नी रेखा देवी खेत से मिट्टी लेने गई थी जो खेत उनके पिताजी के नाम है। जब उन्होंने मिट्टी खोदी तो गांव के ही गौरव व सौरभ पुत्र खुशी लाल ने गालियां देकर मारपीट की है।पुलिस मामले की जांच कर...............