नौतनवा: महाव नाला तटबंध कटान से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हुई
नेपाल में कई दिनों से मूसलाधार बारिश होने से बरगदवा क्षेत्र के महाव नाला में बुधवार को 3 बजे बाढ आने से चकरार गांव के सामने बेचू के खेत में तटबंध करीब 20 मीटर टूट गया है जिससे बाढ़ का पानी सिवान में फैल गया है।महाव नाला तटबंध कटान की सूचना पर पहुंचे नौतनवां उपजिलाधिकारी नवीन प्रसाद व तहसीलदार कर्ण सिंह ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया।