चकराता: चकराता के कंदाड़ गांव में महिलाएं सार्वजनिक आयोजनों में पहनेंगी केवल तीन गहने
शुक्रवार शाम 4:00 बजे के आसपास जौनसार बावर में चकराता ब्लॉक के कंदाड़ गांव में ग्रामीणों ने बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि गांव की महिलाएं अब शादी समेत अन्य सार्वजनिक आयोजनों में केवल सोने के तीन आभूषण कान के झुमके, गले का मंगलसूत्र और नाक की लौंग ही पहनेंगी। इसका उल्लंघन करने वालों पर 50 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया जाएगा। शुक्रवार को कंदाड़ गांव में