फजलगंज में हिट और रन का मामला सामने आया है तेज रफ्तार करने सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मार दी हादसे के दौरान महिला बोनट में फस गई और आरोपी चालक महिला को 50 मीटर तक घसीटा हुआ ले गयाघायल महिला को भर्ती कराया इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई फजरगंज थाना प्रभारी शुक्रवार सुबह 8:बजे बताया कि पीड़ित परिवार की रिपोर्ट दर्ज कार्यवाही की जाएगी CCTVफुटेज खंगाले जा रहे