नगर में सड़क मार्ग अवरुद्ध कर व्यवसाय करने वालों के खिलाफ नगरपालिका द्वारा शनिवार करीब 1 बजे सख्त कार्रवाई की गई। नगर पालिका CMO हेमेश्वरी पटले के नेतृत्व में अतिक्रमण दल ने यह कार्रवाई करते हुए 75 क्रेट और 5 ठेले जब्त किए, जबकि 4 फल एवं सब्जी विक्रेताओं पर जुर्माना लगाया गया। कार्रवाई हीरो होंडा शोरूम से लेकर नेहरू पार्क स्थित पानी की टंकी तक की गई।