निवाली: खेतिया थाने पहुंचे परिजन, बीते दिनों मिले नर कंकाल के कपड़ों से हुई मृतक की पहचान
Niwali, Barwani | Dec 13, 2025 खेतिया थाना क्षेत्र के मलगांव रोड पर बीते दिनों एक नर कंकाल मिलने की सूचना पर पुलिस ने आवश्यक प्रकिया के बाद मौके से मृतक के कपड़ों सहित नरकंकाल व अन्य सामग्री जब्त की थी जिसके बाद शुक्रवार शाम महाराष्ट्र निवासी ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर खेतिया थाने पहुंचे और उन्होंने कपड़ों के आधार पर मृतक की पहचान की उनके अनुसार मृतक सागर शिवाजी पावरा होना बताया है।