पिंडवाड़ा: रोहिड़ा थाना क्षेत्र के उबेरा फली खेत में कार्य करते समय 16 वर्षीय बालिका को जहरीले सांप ने काटा, इलाज के लिए लाया गया
रोहिडा थाना क्षेत्र के उबेरा फली में खेत में कार्य करते समय 16 वर्षीय बालिका को जहरीले सांप ने काटा इलाज के लिए बालिका को सरुपगंज अस्पताल लाया था जहां आबूरोड ले जाते समय उबेरा फली निवासी रोजी कुमारी पुत्र.मीना राम की मौत हो गई सूचना पर सरुपगंज थाने से एएसआई रामनाथ व रोहिड़ा थाने से एएसआई छेल सिंह देवडा सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा तथा पुलिस पुरे मामले की