चम्पावत: कोट अमोडी की ऐतिहासिक रामलीला में हनुमान ने रावण की सोने की लंका को ले जलाई, रामलीला में मची धूम
चंपावत। जिले के कोट अमोडी में ऐतिहासिक रामलीला का आयोजन जारी है। नवें दिवस की लीला में सीता की खोज से लेकर लंका दहन तक की लीला का मंचन किया गया। देर रात तक हुए आयोजन में बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शकों ने लीला का खूब आनंद लिया। रविवार को नवें दिवस की लीला का आयोजन किया गया। जिसमें सीता की खोज में राम लक्ष्मण सहित वानर सेना चारों दिशाओं में सीता की खोज में जु