मोहखेड़: संवारी में वन विभाग ने जंगली सूअर के शिकारी को पकड़ा, कच्चा मांस और शिकार का सामान ज़ब्त किया
मोहखेड़ के अंतर्गत संवारी वन परिक्षेत्र के मोर डोंगरी में जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति जंगली सूअर का कच्चा मांस लगभग 24 किलो 200 किलोग्राम विक्रय करते हुए पकड़ा गया जिसमें एक मोटरसाइकिल में फंदा बना हुआ था और करने वाला पत्थर आरोपी के पास से जप्त किया गया है कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक शत्रु सुधन मिश्रा आरक्षक राहुल शर्मा सहित अन्य कर्मी शामिल है।