पटेरा: स्वर्णकार समाज ने धूमधाम से मनाई महाराजा अजमीढ देव जी की जयंती, नगर में निकली भव्य शोभायात्रा
Patera, Damoh | Oct 7, 2025 आज मंगलवार शाम 5 बजे स्वर्णकार समाज ने मां चंडी मंदिर से अपने आराध्य देव महाराजा अजमीढ देव जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई,इस अवसर पर समस्त स्वर्णकार समाज के नगर पटेरा में भव्य शोभायात्रा निकाली गई,शोभायात्रा में बैंड-बाजों के साथ जयकरो और श्रद्धा भाव के साथ माताएं,बहनें,बुजुर्ग और बच्चे उत्साहपूर्वक शामिल हुए,नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कीगई।