खड्डा: कुशीनगर में प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की, मंडी सड़कों के लिए 5-5 करोड़ की स्वीकृति दी
कुशीनगर के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन व कृषि विदेश व्यापार दिनेश प्रताप सिंह ने रविवार को कलेक्ट्रेट में विकास योजनाओं और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। बैठक में मंडी की सड़कों के मरम्मत के लिए मंत्री जी ने सभी विधायकगण की निधि से 5-5 करोड़ रुपये स्वीकृत किए। साफ कहा कि जनता के मुद्दे सर्वपरी है।