गुजरात पुलिस बनकर आए और राजस्थान ले गए फिर गया डोभी के कबाड़ कारोबारी अपहरण मामले में हुआ बड़ा खुलासा।इस बात की जानकारी सोमवार की सुबह 10 बजे दी गई है।बीते 8 जनवरी को गया के डोभी थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर गांव से कबाड़ कारोबारी विजय साव का अपहरण कर लिया गया था. अपहरणकर्ता खुद को गुजरात पुलिस बताकर घर पहुंचे और पूछताछ के बहाने विजय साव को अपने साथ ले गए. ब