भगवानपुर: किशनपुर जमालपुर के व्यक्ति ने फैक्ट्री से नौकरी छोड़ने का दबाव बनाने और जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप
भगवानपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर जमालपुर गांव निवासी इमरान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह क्षेत्र की एक फैक्ट्री में करीब 20 साल से काम करते है। लेकिन अब कुछ लोग उन्हें फैक्ट्री से निकालना चाहते है। आरोप है की नौकरी छोड़ने का उन पर दबाव बनाया जा रहा है। ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।