कांकेर: ग्राम नावडबरी में दो परिवारों की घर वापसी, ग्रामीणों ने किया स्वागत
Kanker, Kanker | Oct 13, 2025 कांकेर जिले के ग्राम नाव डबरी में आज दिनांक 13 अक्टूबर दिन सोमवार दोपहर 12 बजे आयोजित ग्रामसभा में धर्म परिवर्तन के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की गई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब गांव में किसी भी पादरी या पास्टर को प्रवेश नहीं दिया जाएगा इस दौरान गांव के दो परिवार मनबहाल वट्टी और खोर बहरीन मतियारा जिन्होंने कुछ वर्ष पूर्व ईसाई धर्म अपनाया था