शुजालपुर: शुजालपुर में दीपावली का पर्व उत्साह से मनाया गया, देर रात तक आतिशबाजी हुई, सुबह 15 टन कचरा निकला
शुजालपुर में सोमवार को दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। देर रात तक आसमान आतिशबाजी से जगमगाता रहा। इस दौरान शहर और आसपास किसी भी प्रकार की दुर्घटना या अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। फायर ब्रिगेड, पुलिस और चिकित्सा विभाग पूरी तरह अलर्ट पर रहे। हालांकि, दीपावली के बाद शहर में सामान्य दिनों की तुलना में चार गुना अधिक कचरा निकला।