बड़वानी: बड़वानी शहर में हजारों लोगों ने रस्सों से खींचा मां कालिका का रथ, उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
बड़वानी मां दुर्गा की भक्ति का महापर्व नवरात्र आज से शुरू हुआ आज पहले दिन शहर में जगन्नााथपुरी की तर्ज पर मां कालिका की रथयात्रा निकली। इस दौरान श्रद्धालुओं ने रास्ते भर श्रद्धा-आस्था से माता रानी के शाही रथ को खींच कर सेवा-पुण्य कमाया। माताजी के भ्रमण अवसर पर श्रद्धालुओं में उत्साह नजर आया प्रमुख मार्गों से गुजरी यात्रा में लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए हैं।