नजीबाबाद: जलालाबाद बाईपास पर आदित्य हॉस्पिटल से आगे नहर की पटरी के किनारे मिले जानवर के अवशेष, पुलिस जांच में जुटी
आज दिनांक 14 सितंबर को 10:00 के करीब बजरंग दल कार्यकर्ता के द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई कि बशीरपुर के रास्ते आदित्य हॉस्पिटल से आगे नहर की पटरी के किनारे एक जानवर के अवशेष छिन्न-भिन्न अवस्था में पड़े हैं अवशेषों के पास जानवर को काटने के औजार वह एक रा सी पड़ी हुई देखी गई घटनास्थल पर पुलिस क्षेत्र अधिकारी नजीबाबाद नीतीश कुमार थाना प्रभारी राहुल पहुंचे।