खेतड़ी: खेतड़ी के दो सगे भाइयों सहित 3 युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, नारनौल में ट्रैक्टर-ट्रोली में घुसी बाइक
झुंझुनूं जिले के खेतड़ी क्षेत्र के दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत होने का मामला सामने आया है। बुधवार दोपहर करीब 3 बजे मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक नारनौल से बाइक पर बैठकर शादी में शामिल होने खेतड़ी जा रहे थे। नारनौल के निजामपुर रोड पर सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से उनकी बाइक टकरा गई।