जिले के कोलुहा गांव में बुधवार को बच्ची सीढ़ी से उतर रही थी। तभी यह अचानक खौलती कढ़ाई में गिर गई। जिससे वह झुलस गई। जिसे इलाज के लिए बहराइच अस्पताल लेकर आए। जहां भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। परिजनों ने बुधवार शाम को बताया कि घर में कढ़ाई में पूड़ी निकाल रही थी। तभी अचानक सीढ़ी से उतरते समय बच्ची उसमें गिर गई बचाने दौड़ी नानी भी जल गई। इलाज जारी है।