गड़हनी: ई किसान भवन गड़हनी में चना और मसूर के बीज लेने के लिए जुट रही किसानों की भीड़
ई किसान भवन गड़हनी में चना व मसूर का बीज लेने को लेकर किसानों की काफी भीड़ जुट रही है। सभी पंचायत को एक साथ वितरण किया जा रहा हैं जिसके कारण भीड़ जुट रही हैं। किसानों ने पंचायत वार वितरण करने की मांग किया है। सोमवार शाम 4 बजे तक किसान लाइन में खड़े थे उसके बाद भी बीज नहीं मिला खत्म हो गया। कृषि पदाधिकारी ने पंचायत वार वितरण कराने की बात कहा हैं।