खंडवा: जसवाड़ी रोड पर स्थित प्राचीन पांच मुखी रणजीत हनुमान मंदिर में उत्तरमुखी बजरंगबली विराजमान हैं
खंडवा के जसवाड़ी रोड पर स्थित रणजीत हनुमान मंदिर अपनी प्राचीनता और अनोखी विशेषताओं के लिए प्रसिद्ध है। यह मंदिर पांच मुखी हनुमान जी को समर्पित है, जिनका मुख उत्तर दिशा में स्थापित है। आमतौर पर हनुमान जी की मूर्ति दक्षिणमुखी होती है, ऐसे में इस मंदिर की आस्था और महत्व और भी बढ़ जाता है। यह जानकारी रविवार को दोपहर 2 बजे के लगभग मिली है।