बेरमो: खेतको आसनापानी घाट पर बालू उठाते समय पांच ट्रैक्टर बहे, वीडियो वायरल, चालकों ने बचाई जान
Bermo, Bokaro | Oct 17, 2025 बेरमो के खेतको आसनापानी घाट में अवैध बालू उठाव के दौरान पांच ट्रैक्टर पानी मे बह जाने के मामले में एक वीडियो खूब तेजी से सोशल साइट्स में शुक्रवार को वायरल हो रहा है।समय लगभग साढ़े बारह बजे मिली जानकारी में बताया गया कि चालकों ने किसी तरह अपनी जान बचाई है। सवाल यह है कि आखिर NGT की रोक के बाद भी जिले में हो रहे बालू उठाव के कारण घटी।