बसंतपुर: 16 चक्के की बालू से लदे ट्रक के फंसने से वीरपुर-भीमनगर बॉर्डर रोड एक घंटे जाम रहा, परीक्षार्थियों को हुई परेशानी
वीरपुर भीमनगर बोर्डर पर शनिवार की सुबह करीब 11 बजे बालु लदे ट्रक के फस जाने से सड़क पर एक घंटे जाम की समस्या बनीं रही, जहां परीक्षा देने आए छात्र छात्राओं को काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा. बता दें कि वीरपुर से भीमनगर जा रही 16 चक्का वाली ट्रक जिसपर बालु लदा हुआ था, वही दूसरी ओर वीरपुर स्थित स्थानीय ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय में चल रहे स्नातक च